नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है जतिन और आप सभी का स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट Hindiapk.in में दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी अपने Mobile में कोई भी Photo या फिर कोई भी Video किस तरह से Hide कर सकते हैं जानने के लिए आप सभी आज के इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों वैसे तो आप सभी किसी भी Mobile में कोई भी छोटी मोटी Application को Download करके उसमें अपनी Photo और Video को छुपा सकते हैं जो कि किसी को भी आपके Mobile में नजर नहीं आएगी मगर उसका एक गलत प्रभाव यह है कि अगर आपने उस Application को Delete कर दिया तो आपके सारे के सारे Photo और Video Permanent Delete हो जाएंगे।
मगर जो तरीका मैं आपको आज की इस पोस्ट पर बताने वाला हूं अगर आप सभी उसे फॉलो करते हैं तो आप सभी को कोई भी Application Download करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सभी अपने Mobile के अंदर ही अपनी Photo और Video को Hide कर सकते हैं और वह आपके एकदम सेफ रहेंगे आप सभी कभी भी उन्हें Unhide कर सकते हैं।
तो अगर आप सभी भी अपने Mobile में अपने कोई भी पर्सनल Photo या फिर Video को Hide करना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट को आप सभी ध्यान पूर्वक आखरी तक जरूर पढ़े।
इसे भी पढ़ें: How To Set Transparent Wallpaper In Android?
किसी भी Mobile में Photo और Video को कैसे Hide करें?
दोस्तों अगर आपके पास एक Android Mobile है और आप सभी उसमें Photo और Video को Hide करना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको कुछ स्टेप्स बताए हैं आप सभी उन्हें फॉलो करें।
- सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल में Gallery को ओपन करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी Gallery में ऊपर से लेकर नीचे तक एक बार Slide करें।
- दोस्तों अब आप सभी Next वाले Button पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी यहां पर अपना एक Password Create करें।
- आप दोस्तों आप सभी अपनी Mobile की Gallery में फिर से जाएं।
- अब आप सभी उस Folder को सेलेक्ट करें जिसमें आपकी Photo और Video है।
- अब नीचे की ओर सेकंड वाले ऑप्शन Hide पर क्लिक करें।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने Mobile में किसी भी Photo या फिर Video को Hide कर सकते हैं और यह एकदम आपकी Photo और Video Safe रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: How To Create New Facebook Account In Hindi?
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने Mobile में किसी भी Photo या फिर Video को किस तरह से Hide कर सकते हैं, अगर आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें अब मिलता हूं मैं आप सभी को अपनी एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए अपना ध्यान रखें और खुश रहें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.