How To Set Transparent Wallpaper In Android - Hindiapk.in

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है जतिन और आप सभी का तहे दिल से स्वागत है आपके अपनी वेबसाइट Hindiapk.in में दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी अपने Android Mobile पर Transparent Wallpaper कैसे लगा सकते हैं जानने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखिरी तक जरूर पढ़ें।

आज के समय में सभी व्यक्ति के पास एक Android Mobile जरूर होगा और उस मोबाइल पर सभी लोग कोई ना कोई Wallpaper जरूर से लगाते होंगे Wallpaper के तौर पर आप सभी फोटो खुद का या फिर किसी का भी लगाते होंगे मगर मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी Transparent Wallpaper कैसे लगा सकते हैं।

दोस्तों अगर आपने अपने मोबाइल पर Transparent Wallpaper लगा लिया तो आपके मोबाइल के आर पार देखना स्टार्ट हो जाएगा जो कि देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा Transparent Wallpaper लगाने के बाद आपके मोबाइल में चार चांद लग जाएंगे, और हर एक व्यक्ति आपसे पूछेगा कि भाई आपने यह कैसे किया अगर आपको जानना है तो पोस्ट में अंतिम तक बन रहें।

इसे भी पढ़ें: How To Set Video As Wallpaper In Android?

Mobile पर Transparent Wallpaper कैसे लगाएं?

दोस्तों अगर आप सभी अपने Android Mobile पर Transparent Wallpaper लगाना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको कुछ पॉइंट बताएं हैं आप सभी उन्हें अपने मोबाइल में फॉलो करें।

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करके सर्च बार में Transparent Wallpaper सर्च करना है।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को Google Play Store पर पहले नंबर पर जो Application नजर आएगी आप सभी को उसे अपने मोबाइल में Download कर लेना है।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को Application को ओपन करना है और सभी प्रकार की Permission को ध्यानपूर्वक Allow करना है।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी को तीसरे नंबर पर Transparent Wallpaper का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी को उसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी को नीचे Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Set To Desktop पर क्लिक कर देना है।
  • अब दोस्तों आप के Android Mobile के Home Screen पर Live Transparent Wallpaper सेट हो जाएगा।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने Android Mobile पर Transparent Wallpaper को लगा सकते हैं और उसके बाद आपके मोबाइल के आर पार दिखना शुरू हो जाएगा जो कि देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है।

इसे भी पढ़ें: How To Create YouTube Channel In Mobile?

आखरी शब्द।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने मोबाइल पर Transparent Wallpaper कैसे लगा सकते हैं, अगर आप सभी को आज का यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें अब मिलता हूं मैं आप सभी को अपनी एक और इनफॉर्मैटिक पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।