Facebook Account का Password कैसे Change करें - Hindiapk.in

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है जो तिल और आप सभी का स्वागत है Hindiapk.in Website में दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी अपने Facebook Account के Password को किस तरह से Change कर सकते हैं जानने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों अगर आप सभी भी अपने Facebook Account के Password को भूल गए हैं और आप सभी सोच रहे हैं कि हम अपने Facebook Account के Password को किस तरह से पता कर सकते हैं या फिर अपने Facebook Account के Password को नया कैसे बना सकते हैं।

तो आज की इस पोस्ट में मैंने आपको प्रॉपर तरीके से गाइड किया है कि आप सभी अपने Facebook Account के Password को नया कैसे बना सकते हैं अगर आपके पास Old Password है तो भी आप सभी बना पाएंगे या फिर आपको Password याद नहीं है फिर भी आप सभी अपने Facebook Account के Password को Change कर के New Password बना सकते हैं।

तो किस तरह से सारा काम होगा आज के इस पोस्ट में मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है तो आप सभी से निवेदन है कि आप सभी आज की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखरी तक पढ़े और सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें: How To Lock Facebook Profile Picture?

Facebook Account ka Password Kaise Change kare?

दोस्तों अगर आप सभी भी अपने Facebook Account के Password को Change करके New Password बनाना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको कुछ पॉइंट्स बताए हैं आप सभी उन्हें फॉलो करें।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में Facebook Application को ओपन करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी राइट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी लास्ट में जाए और Settings And Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सभी को Settings वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
  • दोस्तों अब आप सभी Password Android Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आप से भी Change Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अगर आपको अपना Old Password याद है तो आप सभी Current Password में उसको डाल दें।
  • नीचे आप सभी अपना New Password डालकर Update Password पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अगर आपको Password याद नहीं है तो आप सभी नीचे Forget Password पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप सभी Continue वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी Gmail पर या फिर आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आप सभी यहां पर उसको डाल दे और Continue पर क्लिक करें।
  • अब आप सभी यहां से अपना New Password बना सकते हैं।

कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने Facebook Account के Password को Change कर सकते हैं अगर आपको Old Password याद है तो भी आप सभी Change कर सकते हैं अगर Old Password याद नहीं है तो आप सभी OTP के द्वारा New Password बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: How To Delete Facebook Account In Hindi?

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने Facebook Account के Password को किस तरह से Change कर सकते हैं, अगर आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर से करें अब मिलता हूं मैं आप सभी को अपनी एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए अपना ध्यान रखें और खुश रहें।