Instagram Par Delete Hue Photo / Video Recover Kaise Kare?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी Instagram से Delete हुए Photo और Video को किस तरह से Recover कर सकते हैं जाने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों अगर आप सभी भी अपनी डेली लाइफ के अंदर Instagram का इस्तेमाल करते हैं और आप सभी से गलती से आपकी कोई भी Video या फिर Photo Delete हो गई है और आपसे भी उन्हें वापस लाना चाहते हैं तो किस तरह से ला सकते हैं मैंने आपको आज यही बताया है।

दोस्तों अगर आपकी कोई भी Photo या Video Instagram से Delete हो गई है तो आप सभी केवल 30 दिन पुरानी ही कोई भी पोस्ट को भी Recover कर सकते हैं 30 दिन से ज्यादा हो जाने के बाद वह पोस्ट Instagram से Permanently Delete हो जाती है।

तो अगर आपकी पोस्ट 30 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं है तो आप सभी उसे कैसे वापस लाएंगे मैंने आपको आज की इस पोस्ट में पूरा स्टेप बाय स्टेप बताया है तो आप सभी पोस्ट को ध्यानपूर्वक अच्छी तरह से पढ़े।

इसे भी पढ़ें: How To Delete Instagram Account Permanently?

How To Recover Deleted Photo, Video On Instagram?

दोस्तों अगर आप सभी अपने Instagram पर Delete हुए Photo और Video को वापस लाना चाहते हैं तो मैंने आपको नीचे कुछ टिप्स बताए हैं आप सभी हमें अपने मोबाइल में अच्छी तरह से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करें।
  • आप दोस्तों आप सभी अपनी I'd को App के अंदर Login करें।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी राइट साइड में Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आप सभी ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आप सभी सर्च बाहर में Recently Deleted सर्च करें।
  • तो अब यहां से आप सभी Photo और Video को Recover कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी Instagram से Delete हुए किसी भी Photo या Video को Recover कर सकते हैं ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करके।

इसे भी पढ़ें: Instagram Account Private Kaise Kare In Hindi 2022?

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि आप सभी Instagram से Delete हुए Photo, Video को वापस कैसे ला सकते हैं, अगर कोई भी समस्या आप सभी को आ रही है Photo, Video को Recover करने में तो आप सभी Comment द्वारा अपनी समस्या को पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप सभी को आज का यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना बोले अब मिलता हूं मैं आप सभी को अपनी एक और किसी ने पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।