How To Lock WhatsApp Chat In Hindi 2022 - Hindiapk.in

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी WhatsApp Chat को किस तरह से Lock कर सकते हैं जाने के लिए आज की इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा WhatsApp आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है जिन्हें हम सब लोग अपनी Daily Life के अंदर इस्तेमाल करते हैं, WhatsApp पर हम अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हैं जिसकी एक Chat बन जाती है तो आज की पोस्ट में मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आप सभी अपनी किसी भी WhatsApp Chat को Lock किस तरह से कर सकते हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं WhatsApp के अंदर हमें ऐसा कोई भी फीचर नहीं मिलता है जिससे हम अपनी किसी भी Personal Chat पर Lock लगा पाए मगर जो ट्रिक में आपको बताऊंगा अगर आप सभी उसे फॉलो करेंगे तो आप सभी WhatsApp पर किसी भी Personal Chat पर लॉक लगा पाएंगे।

दोस्तों अगर आप सभी Personal Chat पर Lock लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी को अपने मोबाइल में छोटी सी Application को Download करना होगा, कौन सी वह Application है कहां से Download करनी है किस तरह से इस्तेमाल करनी है सब कुछ मैंने आपको नीचे डिटेल के साथ बताया है तो आप सभी से विनती है आप सभी पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखरी तक जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें: How To Change WhatsApp Profile Picture In Hindi?

How To Lock WhatsApp Chat?

दोस्तों अगर आप सभी WhatsApp पर किसी भी Personal Chat पर Lock लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी को अपने मोबाइल में Google Play Store से एक Application को Download करना होगा, Application आप सभी किस तरह से Download कर सकते हैं मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है आप सभी सारे के सारे स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें।
  • अब आप सभी सर्च बार में WhatsApp Chat Locker सर्च करें।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी सबसे पहली वाली Application को Download करें।

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare?

जैसे कि दोस्तों मैंने आपको बताया कि आपको Application को Download कर लेना है जैसे ही आप सभी Application को Download कर ले तो उसे इस्तेमाल कैसे करना है मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है आप सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।

  • दोस्त और सबसे पहले आप सभी Application को अपने मोबाइल में Install करें।
  • अब आप सभी दोस्तों Application को ओपन करें और सभी Permission को Allow करें।
  • अब दोस्तों आप सभी को एक Password Create करना है जो आप सभी WhatsApp Chat पर लगाना चाहते हैं।
  • दोस्तों अब आप सभी को Enable वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
  • दोस्तों अब आप सभी को साइड में प्लस वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • अब आपका WhatsApp ऑटोमेटिक अली ओपन हो जाएगा आप सभी किसी भी Chat को सिलेक्ट करें।
  • दोस्तों अब आप सभी ने जिस भी Personal Chat को सिलेक्ट किया है उस पर Lock लग जाएगा।

कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने WhatsApp पर किसी भी Personal Chat को Lock कर सकते हैं इस Application की हेल्प से अगर आप सभी ऊपर दिए गए किसी भी स्टाफ को मिस करते हैं तो शायद आप सभी WhatsApp Chat को Lock करने में नाकाम रहे तो ध्यान पूर्वक सभी स्टेप्स को फॉलो करें ताकि आप सभी Personal Chat पर Lock लगा पाए।

इसे भी पढ़ें: How To Set Full Dp On WhatsApp 2022?

आखरी शब्द।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा है कि हम अपनी WhatsApp Chat पर Lock किस तरह से लगा सकते हैं अगर आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप सभी Comment द्वारा अपनी समस्या को बता सकते हैं हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सभी को आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप सभी को आज का यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें अब मैं आप सभी को मिलता हूं अपनी एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।