How To Create YouTube Channel In Mobile - Hindiapk.in

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं, How To Create YouTube Channel In Mobile जानने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।

जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा आज के समय में YouTube काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है Video Streaming के लिए अगर आप सभी भी अपना खुद का YouTube Channel बनाना चाहते हैं और उस पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आप सभी Channel कैसे बना पाएंगे आज की पोस्ट में मैंने आप सभी को यही बताया है।

दोस्तों अगर आपके पास Laptop या Pc नहीं है तो घबराने वाली बात नहीं है आप सभी अपने Mobile से बहुत ही आसानी से अपना खुद का एक YouTube Channel बना सकते हैं बस आप सभी के पास एक Gmail Id होनी चाहिए उसे आप सभी YouTube Channel बना पाएंगे।

तो किस तरह से आप सभी खुद का एक YouTube Channel बना सकते हैं आज की पोस्ट में मैंने आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताया है तो आप सभी आज की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अच्छी तरह से पढ़े ताकि आप सभी दोस्त YouTube Channel बड़ी ही आसानी से बना पाए।

इसे भी पढ़ें: How To Change YouTube Channel Logo In Hindi?

Mobile Se YouTube Channel Kaise Banaye?

दोस्तों अगर आप सभी अपने मोबाइल से खुद का एक YouTube Channel बनाना चाहते हैं तो मैंने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं आप सभी उन्हें अपने मोबाइल में अच्छी तरह से फॉलो करें।

जैसे कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया ही था अगर आप सभी YouTube Channel बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी के पास एक Gmail Id होने काफी ज्यादा जरूरी है अगर आपके पास Gmail Id नहीं है तो आप सभी सबसे पहले इन Gmail Id बना ले उसी के बाद आप सभी YouTube Channel बना पाएंगे।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में YouTube Applications को ओपन करें।
  • उसके बाद दोस्तों आप सभी यहां पर उस Gmail Id को Login करें जिससे आप सभी YouTube Channel बनाना चाहते हैं।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी अपनी Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप दोस्तों आप सभी फर्स्ट नंबर पर Your Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप दोस्तों यहां पर आप सभी अपने YouTube Channel का Name डाल दे जो भी आप सभी रखना चाहते हैं।
  • अब दोस्तों आप सभी साइड में Logo वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना कोई भी एक Logo अपलोड करें।
  • के बाद दोस्तों आप सभी Save वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल से खुद का एक YouTube Channel बना सकते हैं ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से अपने मोबाइल में फॉलो करके।

इसे भी पढ़ें: How To Change YouTube Channel Name In Hindi?

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने मोबाइल से खुद का एक YouTube Channel कैसे बना सकते हैं, अगर आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप सभी Comment द्वारा अपनी समस्या को बता सकते हैं हम जल्द से जल्द आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों अमीर करता हूं आज का यह पोस्ट आप सभी को अच्छा लगा होगा अगर आप सभी को पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में रिश्तेदारों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें अब मिलता हूं अपनी एक बार नहीं पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।